Live India24x7

गांजा तस्कर को 01 वर्ष 06 माह का कारावास एवं 10 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे OperationConviction के तहत न्यायालय में लम्बित चल रहे वादों में गहन पैरवी कर अपराधियों को अधिक से अधिक सजा कराने हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट वृन्दा शुक्ला द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर रीता सिंह एवं पैरोकार आरक्षी वेदान्त पाण्डेय द्वारा की गयी गहन पैरवी एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सनद कुमार मिश्रा द्वारा की गयी प्रभावी प्रस्तुति एवं प्रभावी बहस के फलस्वरूप न्यायालय अपर जनपद न्यायधीश/एफटीसी (न्यू) सुशील कुमार वर्मा द्वारा थाना मानिकपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 1009/2010 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के आरोपी अभियुक्त रज्जन उर्फ राहुल खटिक पुत्र चुनमान उर्फ चन्द्रभान निवासी बाल्मीकि नगर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट व हाल पता भरहा मोहल्ला सिटी कोतवाली कटनी थाना कोतवाली कटनी जिला कटनी म0प्र0 को 01 वर्ष 06 माह का कारावास व 10 हजार रूपये का अर्थदण्ड से दण्डित किया गया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज