Live India24x7

दत्तीगांव में 8 से 10 दिन का नवजात लावारिस अवस्था में मिला धार

 ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा।

सरदारपुर । सरदारपुर तहसील के दत्तीगांव में लावारिस अवस्था में एक नवजात बच्चा मिला। बच्चे को लावारिस अवस्था में घर के पिछवाड़े में कोई महिला डाल कर चली गई। जिसकी जाँच राजगढ़ पुलिस कर रही है। बच्चा नाज़ुक अवस्था में मिला जिसको प्राथमिक उपचार के लिए सरदारपुर लाया गया था । लेकिन डॉक्टर ने उसकी स्थिति अच्छी नहीं होने पर धार के जिला चिकित्सालय में गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है । बच्चे की हालत अब डॉक्टर द्वारा ठीक बतायी गई है । संपूर्ण मामले में पुलिस गहन जाँच कर रही है। उसके वास्तविक माता पिता का पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज