धार ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार सम्पूर्ण धार ज़िले में 26,27 नवंबर की बारिश में तीन लोगों की मृत्यु हुई है। जिसमें एक नवयुवक दीपक और एक दंपत्ति की अकाशीय बिजली के कारण मृत्यु हुई। धार ज़िले में मावठे की बारिश के कारण कोटेश्वर महादेव मेले में व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। 28,29 नवंबर तक बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना न के बराबर है। लेकिन जैसे बादल छँटेंगे ठंड का प्रकोप अचानक से बढ़ेगा। इससे बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी पड़ेगी क्योंकि अचानक से बारिश हुई है तो तापमान भी तत्काल अधिक गिरने की संभावना प्रतीत हो रही हैं । जिसमें किसानों को अधिक सावधानी से खेती कार्य करना पड़ेगा। आपने मोटर पंप और सर्विस कनेक्शन वाले तारों पर सावधानी पूर्वक ध्यान देकर या सप्लाई बंद करके रखें ताकि बिजली के करंट से बचा जा सके क्योंकि ज़मीन पूरी तरह गीली हो चुकी है उसके साथ में थोड़ी सी भी कहीं काट हुई तो वहाँ आपके लिए नुक़सानदेह हो सकती है। अतिरिक्त सावधानी ज़रूरी है ताकि नुक़सान से बचा जा सके। जान है तो जहान है। आशा है कि सभी किसान सावधानी से अपना खेती कार्य करेंगे ।