Live India24x7

कार्तिक पूर्णिमा पर विठ्ठल रुक्मणी मंदिर मे हुआ नगर के दिंडी का समापन

पांढुरना में कार्तिक मास के पहले दिन से सभी मंदिरों से हर दिन दिंडी निकली जाती है जो आज विठ्ठल रुक्मणि मंदिर मे कार्तिक पुर्णिमा पर समापन किया जाता है कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रोजाना नगर के सभी मंदिरों से दिंडी यात्रा निकाली जाती थी दिंडी यात्रा सुबह 6 बजे निकलकर पूरे नगर में भ्रमण करती है एक महीने तक दिंडी यात्रा निकाली जाती है हिंदू धर्म के अनुसार दान करना , पुन्य कर्म, धार्मिक अनुष्ठान के लिए कार्तिक मास को पवित्र महीना माना जाता है और इस माह में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह मन जाता है जो विष्णुजी का अवतार विठ्ठल और माँ लक्ष्मी का रुक्मणि माना जाता है जो यह चातुर्मास का चौथा महीना कहलाता है लेकिन इस साल अधिकमास होने के कारण एक महीना ज्यादा रहा 5 महीने बाद आया कार्तिक पूर्णिमा के एक रात पहले विट्ठल रुक्मणी मंदिर में काकड़ आरती की जाती है इस मै नगर की सभी दिंडी समेलित होती है तत्पश्चात उस समय रात्रि में मंदिर के ऊपर टीपुर का दिया लगाया जाता है और उसी दिन दिन में दिंडी ढोलक मझीरे तबले के साथ भगवान विट्ठल रुक्मणी के मंदिर में नगर की सभी दिंडी एकत्रित होती है जयकारे से नगर गूंज उठता है तथा समस्त नगर में सुख शांति की भगवान विठ्ठल ओर रुक्मणि से कल्याण की कामना कि जाती है प्रतिवर्ष देखा जाता है कि नगर कि महिलाए सुबह उठकर अपने आंगन में रंगोली डालती हैं और दिंडी का जगह जगह पर स्वागत किया जाता है ओर इस साल भी यही देखने मिला और कार्तिक पूर्णिमा पर विठ्ठल रुक्मणि मंदिर में समापन हुआ

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज