कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना के संबंध में राउंडवार जानकारी देते हुए बताया कि, जिले की पांचो विधानसभाओं क्रमशः विदिशा, बासौदा, कुरवाई (अजा), सिरोंज और शमशाबाद के कुल 1338 मतदान केंद्रों के लिए मतगणना शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में 3 दिसंबर को संपन्न होगी। उन्होंने विधानसभा वार जानकारी देते हुए बताया कि विदिशा विधानसभा के कुल 275 मतदान केंद्रों के लिए कुल 20 राउंड में मतगणना होगी तथा अंतिम राउंड में मतगणना के 9 मतदान केंद्र शामिल होंगे। इसी प्रकार बासौदा विधानसभा के कुल 261 मतदान केन्द्रों के लिए कुल 19 राउंड में मतगणना होगी जबकि अंतिम राउंड में मतगणना के 9 मतदान केंद्र शामिल होंगे। कुरवाई विधानसभा के 296 मतदान केन्द्रों के लिए कुल 22 राउंड में मतगणना होगी तथा अंतिम राउंड में मतगणना के दो मतदान केंद्र शामिल होंगे। सिरोंज विधानसभा के 254 मतदान केन्द्रों के लिए 19 राउंड में मतगणना होगी तथा अंतिम राउंड में मतगणना के दो मतदान केंद्र शामिल होंगे। शमशाबाद के 252 मतदान केन्द्रों के लिए कुल 18 राउंड में मतगणना सम्पन्न होगी इसके अलावा जिले की पांचो विधानसभाओं की मतगणना हेतु कुल राउंड जिनमें 14 – 14 मतदान केन्द्रों की गणना होना है उनमें विदिशा विधानसभा के 19 राउंड, बासौदा के 18, कुरवाई के 21 के साथ साथ सिरोंज और शमशाबाद के क्रमशः 18 – 18 मतदान केंद्र शामिल हैं।