
आ गया बिजली बचाने वाला सस्ता Xiaomi Smart TV A32, कीमत भी 13 हजार से कम, जानिए फीचर्स Xiaomi ने भारत में अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Smart TV A32 (2024) है और इसमें 32 Inch का स्क्रीन है. यह एक बजट टीवी है और 4-star BEE सर्टिफिकेशन के साथ आता है और यह बेहतर इलेक्ट्रिसिटी सेविंग के साथ आता है. Xiaomi Smart TV A 32 2024 एडिशन में मेटेल बेजेल का इस्तेमाल किया है, जो इसके लुक को अट्रैक्टिव बनाता है. इस स्मार्ट टीवी में 32 Inch HD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसके साथ शाओमी का Vivid Picture Engine मिलती है. कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से यूजर्स को वाइब्रेंट कलर मिलेंगे. Xiaomi Smart TV A Series 2024 की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है. यह 32 इंच मॉडल के दाम हैं. 40 इंच वाला मॉडल 22999 रुपये का है, जबकि 43 इंच Xiaomi टीवी के दाम 24999 रुपये रखे गए हैं. इन्हें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और एमेजॉन इंडिया से लिया जा सकेगा इस शाओमी टीवी को कंपनी ने बैजेल-लेस डिजाइन के साथ उतारा है. 32 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ आने वाले इस टीवी में विविड पिक्चर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि टीवी पर ग्राहकों को वाइब्रेंट कलर्स और हर फ्रेम में बढ़िया क्लैरिटी नजर आएगी. लो लेटेंसी मोड और मल्टीपल कनेक्टिविटी पोर्ट्स के साथ डुअल-बैंड वाई-फाई और मिराकास्ट जैसे खास फीचर्स को भी शामिल किया गया है. टीवी में स्पीड और बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए क्वाड-कोर कोर्टेक्स ए35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा टीवी में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. गूगल टीवी पर काम करने वाले इस स्मार्ट टीवी में 20 वॉट डॉल्बी ऑडियो टेक्नोलॉजी दी गई है. इस स्मार्ट टीवी में कंपनी ने शाओमी टीवी के एडवांस वर्जन Xiaomi TV+ को शामिल किया है. कंपनी का कहना है कि शाओमी टीवी प्लस की मदद से ग्राहक बिना एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए 150 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स देख पाएंगे.
आ गया बिजली बचाने वाला सस्ता Xiaomi Smart TV A32, कीमत भी 13 हजार से कम, जानिए फीचर्स Xiaomi ने भारत में अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Smart TV A32 (2024) है और इसमें 32 Inch का स्क्रीन है. यह एक बजट टीवी है और 4-star BEE सर्टिफिकेशन के साथ