उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सुबह से मतगणना जारी है.
अब तक की गिनती में भाजपा के दिनेश यादव निरहुआ पीछे चल रहे हैं. वहीं सपा के धर्मेंद्र यादव 49 हजार मतों से आगे चल रहे हैं. धमेंद्र यादव ने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन की 60 सीटें आएंगी.
धमेंद्र यादव ने कहा कि ”देश में इंडिया गठबंधन की 295 से ज्यादा सीटें आएंगी और यूपी में 60 से ज्यादा सीटें आएंगी. विपक्ष के नेताओं की बात सच निकली. हम लोग उम्मीद से बेहतर जीत रहे हैं. आज़मगढ़ में जनमानस का आशीर्वाद मिला है. हमारी ऐतिहासिक जीत होगी.”
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election Result: उत्तर प्रदेश में बड़ा उलटफेर, इंडिया गठबंधन ने बनाई बढ़त, जानिए कितने सीटों पर है आगे
बता दें कि सपा के धर्मेंद्र यादव पिछली बार आजमगढ़ उपचुनाव 2022 में भाजपा के निरूहआ से चुनाव हार गए थे. भोजपुरी सुपर स्टार निरहुआ यादव 2019 में अखिलेश यादव से करीब 2 लाख 60 हजार वोटों से चुनाव हार गए थे. अखिलेश ने चूंकि विधानसभा चुनाव जीतकर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होने का फैसला किया इसलिए उन्होंने आजमगढ़ संसदीय सीट छोड़ दी.