Live India24x7

एक तरफ जहां भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा समारोह भव्य रूप से आयोजित होगा तो वही इसी तर्ज पर इसी तारीख को इंदौर जिले के सांवेर तहसील के अंतर्गत आने वाले पुवर्डा दाई गांव स्थित श्री राम मंदिर में भी भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होगा

अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ जिला इंदौर

डेस्क/सांवेर दरअसल, पुवारडा दाई गांव में स्थित भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में वैसे तो हर त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन अयोध्या में होने वाले आयोजन के उत्सव को ग्रामीणों के बीच मनाने के लिए स्थानीय मंदिर पर बड़ा आयोजन रखा गया है। जानकारी के मुताबिक गांव में भगवान राम के मंदिर पर हो रहे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ 22 जनवरी को किया जाएगा वहीं चल रही श्री राम कथा का समापन भी राम भक्तों के बीच होगा। आयोजकों की माने तो इस दिन भंडारा रूपी महाप्रशादी का वितरण भी किया जाएगा जिसमें हजारों की तादाद में भक्ति प्रसाद ग्रहण करेंगे ग्रामीणों के सहयोग से श्री राम मंदिर का हो रहा जीर्णोद्धार मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद शर्मा ने बताया की गांव के समाज सेवी बने सिंह तवर गोपाल शर्मा , दिलीप सिंह तंवर ,अर्जुन सिंह तंवर, केदार पटेल बीते करीब 8 वर्षों से अधिक समय से भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में जुटे हुए थे जो लंबे समय से घर-घर जाकर धन एकत्रित कर रहे थे चंदा मांग रहे थे वहीं राजस्थान के जयपुर से भगवान श्री राम की प्रतिमा लाने सहित मंदिर के सभी महत्वपूर्ण कार्य में ग्रामीणों का योगदान रहता है श्री राम कथा में लग रही राम भक्तों की भीड़ प्रसिद्ध कथा वाचक वैष्णवी वैष्णवी के श्री मुख से पुवर्दा दाई आसपास के एक दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के श्री राम भक्तों को श्री राम कथा का रसपान हर दिन कराया जा रहा है भगवान राम के जीवन की कथा यानी के राम कथा में लीन भक्तों द्वारा हर दिन भगवान श्री राम के जमकर जयकारे लगाए जा रहे हैं। वही 22 जनवरी को कथा का समापन महायज्ञ के साथ होगा जिसको लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह का माहौल है साथ हि चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज धर्मशाला में भंडारे का आयोजन भी रखा गया है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7