Live India24x7

विद्युत वितरण केंद्र बीडवाल की गंभीर लापरवाही , मृत अवस्था में पड़ा रहा पूरी रात कर्मचारी

धार , ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

बदनावर, शेरगढ में बिडवाल विद्युत वितरण केंद्र का कर्मचारी करंट लगने से घायल अवस्था में पूरी रात पड़ा रहा लेकिन विद्युत वितरण केंद्र से किसी ने परमिट निरस्त नहीं हुआ और कर्मचारी का फ़ोन बँध आ रहा था जबकि कर्मचारी ने अपने फ़ोन से परमिट लिया था लेकिन कर्मचारी को करंट लग गया और वहाँ ज़मीन पर गिर गया इस कारण घायल अवस्था में होने से और फ़ोन ऊपर से नीचे गिरने के कारण बंद हो गया लेकिन विद्युत वितरण केंद्रों से किसी कर्मचारी ने सुबह तक उसकी तलाश नहीं की है और रात भर कर्मचारी की तड़प तड़प कर मृत्यु हो गई , दिनेश पिता मांगीलाल उम्र 32 वर्ष निवासी शेरगढ़ का था ओर उसके परिवार में बुजुर्ग माता पिता और दिनेश की दो माह की बच्ची है अब इनकी देखभाल कौन करेगा पालन पोषण आदि कैसे होगा विद्युत वितरण केंद्र दिन रात अपने कर्मचारियों से काम करवाता है तो रात को परमिट निरस्त नहीं होने पर उपरोक्त पाइंट को चेक क्यों नहीं किया गया अगर समय रहते पाइंट चेक हो जाता है तो कर्मचारी की जान बचायी जा सकती थी इधर किसान ने सुबह 11 बजे बिडवाल विद्युत वितरण केंद्रों का घेराव और धरना प्रदर्शन करेंगे । शनिवार को हुए धरना प्रदर्शन में विद्युत वितरण केंद्र बिडवाल मृतक दिनेश के परिवार को सहायता राशि के रू. में 5 लाख रु का बीमा 4, लाख विद्युत विभाग 3, रु. लाख विद्युत विभाग कर्मचारी एवं 2, लाख रु. पीएफ कुल राशि 14, लाख रु. एवं प्रतिमाह पेंशन देना स्वीकार किया है अनुविभागीय राजस्व अधिकारी राहुल चौहान एवं क़ानून थाना पुलिस बल टी आई राम सिंह राठौड़ बदनावर थाना प्रभारी दीपक चौहान अनुविभागीय पुलिस शेर सिंह भूरिया डी ई बदनावर एवं एस आई राजेंद्र ठाकूर मोहन जाट प्रधान आरक्षक भारत बामनिया आदि उपस्थित थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7