Live India24x7

थाना मानिकपुर पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के 03 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त की जाने वाली लोहे की तार के साथ गिरफ्तार किया

 लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम 

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने के लिये अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर रीता सिंह के मार्गदर्शन में निरीक्षक अपराध प्रभुनाथ यादव तथा उनकी टीम द्वारा मुअ0सं0 14/2024 धारा 304,201 भादवि0 के नामजद अभियुक्त 1. रामचरण पुत्र बद्री कोल 2. रामू कोल पुत्र पंचा कोल 3. चुनवाद पुत्र चुनका कोल निवासीगण बड़ाहार पहाड़ के किनारे मजरा गढ़चपा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । दिनाँक 28.01.2024 को वादी भइयालाल निवासी भौटी पुरवा पतेरिया मजरा गढ़चपा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट द्वारा थाना मानिकपुर में सूचना दी थी कि उनके पुत्र बच्चा लाल उर्फ हरिशचन्द्र गुम हो गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना मानिकपुर में गुमशुदगी दर्ज कर बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किये गये । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों द्वारा जंगल में जानवरों का शिकार करने के लिये बिजली का तार बिछाया गया था, जिसमें फंसकर बच्चालाल उपरोक्त की मृत्यु हो गयी थी तथा मृतक के शव को अभियुक्तों ने जंगल में शेही जानवर की मांद में छिपा दिया था अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की तार, चादर,डंडा, खुली लोहे की तार बरामद की गई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7