लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन्स चित्रकूट में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । परेड निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा कर्मचारीगण का टर्न आउट चैक किया गया तथा परेड ग्राउण्ड में उपस्थित सभी टोलियों की ड्रिल देखी गयी एवं आवश्यक सुधार हेतु प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया गया । बाद परेड प्रशिक्षणाधीन उपनिरीक्षकों के प्रशिक्षण डायरी देखी गयी तथा पुलिस के कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से बताया गया ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन्स राज कमल, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ प्रवीण सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।