Live India24x7

हाई कोर्ट के आदेश के पालन में 37, वें दिन पुरातत्व विभाग की टिम कर रही है सर्वे, भोजनशाला

धार,ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार ।केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधीन धार की भोजशाला में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वेक्षण चल रहा है। शनिवार को सर्वे के 37वें दिन एएसअई की टीम में 22 अधिकारी, 37 मजदूर व पक्षकारों की मौजूदगी में दिनभर काम चला।हिन्दू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि आज अधिकारी-कर्मचारियों की संख्या अधिक थी, इसलिए सर्वे का काम तेजी से आगे बढ़ा है। भोजशाला के उत्तर और दक्षिण में मिट्टी हटाने का काम किया गया। वहीं, गर्भगृह में जो काम चल रहा है, वहां से भी मिट्टी हटाई गई। दरगाह परिसर में एक टीम दिनभर केमिकल से संबंधित काम करती रही। उन्होंने बताया कि GPR मशीन से जुड़े दो अधिकारियों ने भोजशाला के अंदर और 50 मीटर के दायरे में जांच कर कई स्थान चिन्हित किए हैं, जिन्हें आने वाले समय में GPR मशीन आने के बाद GPR पद्धति से सर्वे का काम किया जाएगा।मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद खान ने कहा कि जो डेली रूटिंग का काम है, वह किया गया है। उत्तर दिशा से मिट्टी हटाने का काम जारी है। दक्षिण क्षेत्र में सफाई और लेबलिंग का काम भी चल रहा है। अंदर जो लेयर निकली थी, उसकी सफाई के काम में आज तेजी आई है। साथ ही अंदर उल्टे हाथ की तरफ जो खुदाई चल रही थी, जहां से पहले प्रतिमा मिली थी और कल एक खंडित मूर्ति निकली थी, वहां खुदाई का काम जारी है। दरगाह परिसर में जो शिलालेख और कदबे निकले थे, उनकी साफ-सफाई कर केमिकल ट्रीटमेंट का काम जारी है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7