लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट :पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में कोतवाली कर्वी में कर्वी शहर के सर्राफा व्यापारियों के साथ गोष्ठी की गयी । गोष्ठी में सर्राफा व्यापारियों को सतर्कता रखने हेतु बताते हुये कहा गया कि जेवरात एवं नगदी लेकर चलते समय सतर्कता रखें यथासम्भव चार पहिया वाहन का प्रयोग करें। बाइक पर नकदी व जेवर लेकर अकेले सफर न करें कम से कम दो लोग तो एक साथ सफर करें । अपनी-अपनी दुकानों में एवं दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवायें, दुकानों के बाहर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करायें तथा सर्राफा बाजार में पूर्व की भांति चौकी व्यवस्था बनाकर रखें । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह,पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह तथा कर्वी शहर के सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे ।