Live India24x7

बैशाख मास आमावस्या मेला के दृष्टिगत यातायात पुलिस ने शहर के ड्राइवरो को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम चित्रकूट

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी यातायात शैलेन्द्र सिंह द्वारा बैशाख मास आमावस्या मेला के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन पर आटो टैक्सी/टेम्पो/ई-रिक्शा चालकों से वार्ता की गई । चालकों को निर्धारित क्षमता से अधिक यात्रियों का परिवहन न करने, पायदान पर यात्रियों को न ले जाने, मादक द्रव्य (शराब एवं गांजा) का सेवन करके, विना ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीकरण के वाहन न चलाने तथा निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, निर्धारित किराया लेने एवं श्रद्धालुओं से सद् व्यवहार करने हेतु कहा गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7