Live India24x7

02 के कब्जे से 30 क्वार्टर देशी व 37 लीटर कच्ची शराब बरामद

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 अभियुक्तों के कब्जे से 30 क्वार्टर देशी व 37 लीटर कच्ची शराब बरामद की ।
(i). दरोगा राजीव कुमार सिंह थाना कोतवाली कर्वी तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त सुधीर निषाद पुत्र दिनेश निषाद निवासी डिलौरा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 19 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*(ii). दरोगा अजहर जमाल थाना भरतकूप तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र जौहरी निवासी रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को 18 लीटर कच्ची शराब व 30 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7