धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार 22 मई, 2024/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (MPM) जिला पंचायत सविता झानिया ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी डाक मतपत्र की मतगणना हेतू गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक में लगाई गई है, जिनका प्रशिक्षण 24 मई को आयोजित प्रशिक्षण के स्थान में परिवर्तन कर अब यह प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण पूर्व में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार के ऑडिटोरियम हॉल में रखा गया था। संबंधित गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक जिला पंचायत सभाकक्ष में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।