Live India24x7

दबंगो की पिटाई से आदिवासी की मौत

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : थाना रैपुरा अंतर्गत बीते दिनों ग्राम पंचायत हनुमानगंज में एक आदिवासी गरीब व्यक्ति को गांव के ही दबंगों ने पीट पीट कर कर डाला अधमरा और गांव के बाहर फेंक दिया था ग्रामीणों की मदद से दिनांक 12/06/024 को आदिवासी गरीब व्यक्ति को जिला अस्पताल चित्रकूट में भर्ती कराया गया था। हालत गम्भीर होने की कारण प्रयागराज के लिए रिफर किया गया।वही बीती रात्रि आदिवासी मजदूर की इलाज के दौरान एस आर एन प्रयागराज में हुई मौत हो गई थी, मौत की खबर सुनते ही दबंगों ने घर छोड़ कर हुए फरार हो गए । पीड़ित की तहरीर पर रैपुरा थाना में 323, 325, 504,व SC,ST, act इन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। लेकिन अभी तक दबंगों की गिरिफ्तारी नहीं हुई है।आज दिनांक 16/06/024 को आभास महासंघ चित्रकूट के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही व तमाम बहुजन चिंतक लोग पीड़ित परिवार से मुलाकात करने ग्राम पंचायत हनुमानगंज पहुंचे जिसमें पीड़ित परिवार ने बताया कि परिवार के जानमाल को खतरा है दबंग आरोपी पीड़ित परिवार पर दबाव दवाब बना रहे हैं ,यह सुनते ही दिनेश कुमार सनेही ने तत्काल जिम्मेदार पुलिस अधिकारी चित्रकूट से फोन से बात कर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की, लेकिन चार घंटे बीत जाने पर भी किसी प्रकार की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं लगाई गई, प्रशासन की तरफ से सिर्फ आश्वासन दिया गया है
दिनेश कुमार सनेही ने पीड़ित परिवार के लिए प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को सुरक्षित व्यवस्था मुहैया कराया जाए, पीड़ित परिवार को 50 लाख का आर्थिक सहयोग दिया जाए, व एक लाईसेंस की व्यवस्था की जाए साथ ही जल्द से जल्द जातिवादी दबंग व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, वरना आभास महासंघ व तमाम सामाजिक संगठन मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जनपद के मुख्यालय में बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार शाशन प्रशासन खुद होगा।
इस मौके पर दिनेश कुमार सनेही जिलाध्यक्ष आभास महासंघ चित्रकूट, इंद्रभान अम्बेडकर जिलाध्यक्ष भीम आर्मी, छोटेलाल , शिवप्रकाश, राजकुमार वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, अखिलेश अम्बेडकर, वीरभान अम्बेडकर, महेश कुमार वर्मा, राजा वर्मा व आदि बहुजन चिंतक साथी मौजूद रहें।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7