Live India24x7

थाना मानिकपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में गुमशुदा बालक को 02 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपहृतों एवं गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्री विनोद कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना मानिकपुर पुलिस ने गुमशुदा बालक को 02 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। 28.06.2024 को समय करीब 17.00 बजे प्रार्थिनी शकीना बानो पत्नी स्व0 रोशन अली निवासी शिवनगर थाना मानिकपुर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट द्वारा थाना में सूचना दी कि उनका पुत्र रमजान मोहम्मद उम्र करीब 13 वर्ष दिनाँक 27.06.2024 से बिना बताये घर से नाराज होकर कहीं चला गया है, काफी खोजा गया किन्तु मिला नहीं। इस सूचना का प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुये अपराध निरीक्षक प्रभूनाथ यादव व उनकी टीम को बालक की बरामदगी हेतु लगाया गया ।अपराध निरीक्षक एवं उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये 02 घण्टे के अन्दर बालक रमजान मोहम्मद को ग्राम अहिरी चौकी सरैया क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया तथा परिजनों के सुपुर्द किया गया । बालक को पाकर परिजनों के चेहरे की मुस्कान लौटी तथा पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिये पुलिस का धन्यवाद देते हुये पुलिस की सराहना की गयी ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7