Live India24x7

आयुष आपके द्वार अभियान के तहत आयुर्वेद, होम्योपैथिक दवाईयों का निःशुल्क वितरण

  धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 10 जुलाई 2024/ जिला आयुष अधिकारी डॉं. रमेशचन्द्र मुवेल ने बताया कि आयुष आपके द्वार अभियान के तहत बरसात के मौसम में लोक स्वास्थ सेवा प्रदाय गतिविधि अन्तर्गत आयुष विभाग द्वारा स्किन पर एलर्जी, डेंगू, फीवर, मलेरिया, चिकनगुनिया, फ्लू इन्फेक्शन, गैस्ट्रोइंटाइटिस, टाइफाइड, पीलिया जैसी बिमारियों की रोकथाम के लिए आयुष चिकित्सक, आयुष महिला स्वास्थ कार्यकर्ता, आयुष कमाउंडर, आयुष दवासाज आमजन को स्वास्थ शिक्षा घर-घर जाकर प्रदान कर रहे हैं। आयुर्वेद, होम्योपैथिक दवाईयों का वितरण निःशुल्क किया जा रहा है। साथ ही इन बिमारियों के बचाव एवं सावधानियॉं विस्तार से बताई जा रही है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7