Live India24x7

पन्ना जिले की धरती से मिला अब तक का सबसे बड़ा हीरा।

 

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

पन्ना जिले में बुधवार को एक मजदूर की एक पल में किस्मत बदल गई। जब आज एक गरीब आदिवासी मजदूर को कृष्णा कल्याणपुर स्थित पटी उथली हीरा खदान में 19.22 कैरेट वजन का बेशकीमती हीरा मिला है। जेम क्वालिटी वाले इस हीरे की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है। ट्रेक्टर ड्राइवर बना ने सिर्फ 200 रुपए की रसीद कटाकर ली थी हीरा पन्ना जिले की धरती से मिला अब तक का सबसे बड़ा हीरा। अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया
पन्ना जिले में बुधवार को एक मजदूर की एक पल में किस्मत बदल गई। जब आज एक गरीब आदिवासी मजदूर को कृष्णा कल्याणपुर स्थित पटी उथली हीरा खदान में 19.22 कैरेट वजन का बेशकीमती हीरा मिला है। जेम क्वालिटी वाले इस हीरे की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है। ट्रेक्टर ड्राइवर बना ने सिर्फ 200 रुपए की रसीद कटाकर ली थी हीरा खदान, 19 कैरेट का हीरा लेकर मजदूर परिवार पन्ना संयुक्त कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरे का वजन करवा कर उसे कार्यालय में जमा कर दिया।खदान, 19 कैरेट का हीरा लेकर मजदूर परिवार पन्ना संयुक्त कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरे का वजन करवा कर उसे कार्यालय में जमा कर दिया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7