Live India24x7

गरीबों की जिंदगी बदलने वाली योजना है पीएम आवास योजना- विधायक श्री सिंह

ब्यूरो हुकुम सिंह तेकाम रायसेन ????????????????????????????????

जिले में पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत नवनिर्मित 9220 आवासों में हितग्राही परिवारों ने किया गृह प्रवेश
रायसेन l प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य एवं राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में रीवा में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत गृहप्रवेशम कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह, कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा हितग्राहियों द्वारा लाइव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक श्री सिंह तथा कलेक्टर श्री दुबे ने कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सिर्फ पक्के मकान बनाने की योजना नहीं है, यह गरीबों की जिंदगी बदलने वाली योजना है। प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना पक्का मकान हो और इस सपने को साकार करने का काम प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से सरकार द्वारा किया जा रहा है। विधायक श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण और उन्नति के लिए, उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना जल जीवन मिशन सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर से अरविंद दुबे ने बताया कि आज जिले में की सातों जनपद पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत नवनिर्मित 9220 आवासों में हितग्राहियों द्वारा गृह प्रवेश किया गया है। बेगमगंज जनपद पंचायत में 1413, गैरतगंज जनपद पंचायत में 971, औबेदुल्लागंज जनपद पंचायत में 1311, सांची जनपद पंचायत में 1301, सिलवानी जनपद पंचायत में 1801 तथा उदयपुरा जनपद पंचायत में 1902 नवनिर्मित पीएम आवास में हितग्राहियों द्वारा गृहप्रवेश किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि योजना के प्रारंभ वर्ष 2016-17 से अभी तक कुल 92660 पीएम आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिनमें 92416 आवास स्वीकृत हो गए हैं तथा 82559 आवास पूर्ण भी हो गए हैं। इसके अतिरिक्त वर्ष 2021-22 में आवास प्लस अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य 15255 के विरूद्ध 9782 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण हो गए हैं। कार्यक्रम में हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने के बाद जीवन में आए बदलाव के बारे में भी बताया गया। जिले से लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को 1245 तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान को 1125 बधाई संदेश पोस्टकार्ड द्वारा भेजे गए हैं।

सभी जनपद पंचायतों में आयोजित हुए गृहप्रवेशम कार्यक्रम
रायसेन जिले की सातों जनपद पंचायतों के विभिन्न ग्रामों में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नवनिर्मित 9220 आवासों में एक साथ हितग्राही परिवारों द्वारा गृह प्रवेश किया गया। अनेक ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राही परिवारों को उनके पक्के आवासों में गृह प्रवेश कराया गया, जिससे हितग्राही परिवारों की खुशी दोगुनी हो गई। हितग्राही ने पीएम एवं मुख्यमंत्री का आभार मानाl

liveindia24x7
Author: liveindia24x7