Live India24x7

पीड़ित किसान को अदालत के आदेश के बाद भी नहीं मिला जमीन पर कब्जा

जिला व्यरो शाहनवाज खान शानू

 

कानपुर देहात उप जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश के बाद भी पीड़ित किसान को जमीन पर कब्जा नहीं मिल पा रहा है। वह अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है।

 

राजपुर जल्लापुर मौजा स्थित गाटा संख्या 31 में 6 बीघा संक्रमणीय भूमि गाँव के रामऔतार, सीताराम, पुत्तन, सुरेश व रमेश के नाम शामिल खाते में दर्ज है। बर्ष 2020 में सुरेश ने एसडीएम कोर्ट में धारा 24 के तहत चार्ट बंदी का वाद दाखिल किया था। मई 2023 में एसडीएम कोर्ट ने सुरेश के पक्ष में फैसला देकर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को कब्जा दिलाने का आदेश दिया था। सुरेश का आरोप है कि एसडीएम के आदेश के वावजूद राजस्व टीम कब्जा नहीं में पहल नहीं कर रही है। विपक्षी रामऔतार, सीताराम ने राजस्व टीम से सांठगांठ कर ली है ऐसे में वह तीन महीने से तहसील में अफसरों की चौखट के चक्कर लगा रहा है एसडीएम के आदेश के वावजूद भूमि पर कब्जा नहीं दिलाया जा रहा है। मामले में राजस्व निरीक्षक प्रमोद पाल ने बताया कि वर्तमान में मौके पर विपक्षी की फसल तैयार खडी है। कब्जा दिलाने में विपक्षी विवाद कर रहे हैं। तहसील प्रशासन से पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा गया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7