Live India24x7

मोहम्मद साहब के जन्मदिन के पैदाइश पर निकल गया जुलूस ए मोहम्मदी दीवानों पर बरसाए गए फूल

जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू

 

कानपुर देहात राजपुर नगर क्षेत्र में जुलूस- ए- मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया l नबी के दीवाने सजधज कर अपनी अंजुमनों के साथ जुलूस में शामिल हुए। जुलूस पर रास्ते में कई जगह लोगों ने फूल बरसाए गये l जुलूस-ए-मोहम्मदी में हवा में फूल दागने वाली तोपें आकर्षण का केंद्र बनी रही l तीन तोपों से जुलूस में शामिल नवी के दीवानों पर फूल बरसाए गये l इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे l जगह जगह पुलिस बल मौजूद रहा l

पैगम्बर-ए इस्लाम मोहम्मद साहब के जन्मदिन योमे पैदाइश पर जश्न मनाने के साथ ही जुलूस-ए मोहम्मदी निकालने की तैयारियां कई दिन से की जा रही थी। गुरुवार को कस्बे के प्रमुख चौराहे पर सुवह से ही रग विरंगी झालरो व गुब्बारो से खूबसूरत सजावट कर दी गई। दोपहर के समय कस्बे की जामा मस्जिद से होकर गढवाई टोला, मंसूरी मोहाल नई बस्ती से होकर प्रमुख चौराहे से जुलूस-ए-मोहम्मदी मोहम्मदी निकाला गया जिसमे आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या मे मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुये।

युवाओं के सिरों पर टोपियां व अमामा सजा नजर आया। मोहब्बत, अमन व भाइचारे का संदेश दिया l जुलूस- ए- मोहम्मदी के दौरान नवी के दीवानों ने इस्लामी परचम के साथ मुल्क का परचम तिरंगा भी आसमान मे बुलंद किया l राजपुर कस्बे के मौलाना अनीसुर्रहमान व मौलाना नियामत उल्लाह, मौलाना अजमत अली ने लोगों को नेक रास्ते पर चलने की हिदायत दी और हदीस की रौशनी मे पैगाम-ए- मुस्तफा सुनाकर शांति का पैगाम दिया साथ ही तकरीरो मे मोहम्मद साहब के बताये हुये रास्ते पर चलने का पैगाम दिया और मुल्क मे अमन चैन और भाईचारा बना रहे इसके लिये खुदा से दुआ की गई। जुलूस-ए मोहम्मदी के दौरान फिजा में पैगंबरे इस्लाम की शान में पत्ती पत्ती फूल फूल… या रसूल या रसूल.. सरकार की आमद मरहबा जैस नारे गूंजते रहे lजुलूस- ए मोहम्मदी में जगह जगह शरवत व खीर वितरण की गई l जुलूस के दौरान एसडीएम डाॅ पूनम गौतम, सीओ प्रिया सिंह, तहसीलदार सुप्रिया, प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। जुलूस में मौलाना अनीसुर्रहमान, नियामतुल्लाह, अनवार खां, मौलाना अजमत अली, जावेद पठान, अरशद मंसूरी,इसाक मंसूरी, अनवार बाबू , शकील डाक्टर, अब्दुल्ला मंसूरी, अनवार प्रधान,नौमान मंसूरी,जावेद पठान,इश्हाक मंसूरी,तौफीक मंसूरी,तनवीर मंसूरी,हाफिज सलमान मंसूरी,मो0 रिजवान,अरशद मिंटू मास्टर,अनीस खाँ,निहाल खाँ,दानिश राईन,शादाब खाँ, रहूफ खां, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे l

liveindia24x7
Author: liveindia24x7