Live India24x7

सिनर्जी संस्थान के द्वारा और एस बी आई फाउंडेशन के सहयोग से खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक में चल रहे

जिला ब्यूरो विजेंद्र रोकड़े खरगोन 

झिरन्या ब्लाक मे सिनर्जी संस्थान के द्वारा और एस बी आई फाउंडेशन के सहयोग से खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक में चल रहे एस बी आई संजीवनी क्लीनिक ऑन व्हील्स कार्यक्रम जिसके अंतर्गत बीएमओ सर के आदेश अनुसार दिनांक 14. 10 .2023 को एकलव्य आदर्श आवासी छात्रावास झिरनिया में 150 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमे सर्दी खांसी,बुखार, कमजोरी और दाद खुजली बीमारी मिली एवं 149 छात्र छात्रों की सिकल सेल एनीमिया का सॉलिबिटी की जांच की गई जिसमें 12 छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनकी इलेक्ट्रोफॉरेसिस जांच के लिए ब्लड सैंपल ले लिया गया जो की जिला अस्पताल भेजा जायेगा अभी सी एच सी झिरनिया की लैब में जमा कर दिया है, इस स्वास्थ्य शिविर में सिनर्जी संस्थान से डॉक्टर श्याम राय, रोशन सोलंकी,ताराचंद्र, संतोष और सी एच सी झिरनिया से डॉक्टर रूपेंद्र जी उपस्थित थे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7