Live India24x7

खातेगांव प्रत्याशी कांग्रेस से दीपक जोशी का चल रहा है तूफानी जनसंपर्क दौरा प्रदेश से लूट और झूठ की सरकार को उखाड़ फेक, कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताएं : दीपक जोशी

देवास ब्यूरो चीफ कन्नौद से शैलेंद्र पांचाल की रिपोर्ट

 

कन्नौद । खातेगांव – कन्नौद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक कैलाश जोशी ने अपनी जीत पक्की करने के लिए विधानसभा क्षेत्र अपने कार्यकर्ताओं के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सघन जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है जहां भाजपा प्रत्याशी को बड़े-बड़े स्टार प्रचारक को मैदान में उतरना पड़ रहा है कांग्रेस प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से जीते के लिए रविवार को खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के बस्ती में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसवाद रन की रफ्तार पकड़ ली है दीपक कैलाश जोशी और उनकी टीम ने पूरे क्षेत्र वार्ड में सघन संपर्क चालू कर दिया है सभी क्षेत्र वार्ड में आशीर्वाद लेने के उपरांत लोगों से समर्थन मांगा है इस मौके पर उन्होंने विधानसभा 2023 में कांग्रेस पार्टी का फिर से परचम लहराएगा इसकी पूरी तैयारी कर ली है उनके साथ पदाधिकारी और कार्यकर्तागण नगरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांग रहे है।  इस दौरान रहवासियों को वहीं युवाओं के सामने रोजगार की समस्या सामने आई है। जनसंपर्क के दौरान महिलाओं द्वारा बहुत ही आत्मीयता के साथ प्रयाशी का जगह-जगह स्वागत करते हुए जीत का भरोसा दिया जा रहा है। हितैषी कांग्रेस के हित में ढोल ढमाकों के साथ हाथों में झंडा लहराते हुए जनसंपर्क कर रहे है बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और समुदाय सहित वार्ड के स्ट्रीट मोहल्लों में प्रमुख समर्थक मांगें शामिल हैं।, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता , आदि ने दीपक कैलाश जोशी को कांग्रेस वाला बटन दबाकर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की है। जनसंपर्क के दौरान राहवासी महिलाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी से कहा कि शिवराज सिंह की 450 रु में गैस की घोषणा की गई है। भारी भरकम बिजली के बिल और घर चलाना मुश्किल हो रहा है। क्षेत्र में विकास के नाम पर सिर्फ आधार बनाया जा रहा है। कांग्रेस के दीपक जोशी ने महिलाओं से कहा कि 500 रु. गैस में 100 यूनिट फ्री बिजली के साथ 1500 रु. हर महीने महिलाओं के सम्मान का वादा किया है। उन्होंने प्रदेश से लूट और झूठ की सरकार को उखाड़ फेंकने , और कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश कांग्रेस ने सम्मान के लिए हर लड़ाई का भरोसा दिया। वर्ग सहित सभी छात्रों के युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार की नई राह खुलने का भरोसा दिया है। अवसर पर पूर्व विधायक कैशल कुण्डल, ओम पटेल राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी, मनोज होलानी, अनमोल राठौर , संतोष वर्मा, शिशिर मंटू जोशी , फारूक भाई केले वाले , जितेंद्र पंवार , हरु अंतिम , अकरम खान, रमजान खान ,विजय बैरागी, राजेश विश्नीई,नारायण पटेल,अकबर भाई, जीतू जाट, शादिक खान, रमजान भाई,सुनील वर्मा , बिर्जेश पटेल ,रिक्की अंचेरा, आशीष वर्मा, रफीक खान आदि क्षेत्र की जनता का अपर जनसमर्थन मिल रहा है और लगातार जनसंपर्क चल रहा है 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7