Live India24x7

थाना रैपुरा पुलिस ने 01 चोर को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम 

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेन्द्र चन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना रैपुरा पुलिस ने 01 चोर को चोरी के समरसेबल मोटर के साथ गिरफ्तार किया  उल्लेखनीय है कि दिनांक 03.11.23 को वादी अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय साधु प्रसाद निवासी ग्राम कोबरा पोखरी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक घटना 29.10.23 को सूचना दी कि रात करीब 1:00 बजे उसकी सबमर्सिबल मोटर पंप बोर से गाँव के ही राजा मिश्रा उर्फ मारकंडे पुत्र गिरजा शंकर तथा राजू कोल पुत्र भंवरबाज कोल निवासी ग्राम पोखरी, मजरा कौबरा थाना रैपुरा चित्रकूट ने चोरी कर लिए है। जिसके सम्बन्ध में दिनाँक 03.11.2023 थाना रैपुरा में मु0अ0सं0139/23 धारा379 भादवि बनाम राजा मिश्रा उर्फ मारकंडे पुत्र गिरजा शंकर तथा राजू कोल पुत्र भंवरबाज कोल निवासीगण ग्राम पोखरी, मजरा कौबरा जनपद चित्रकूट पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष रैपुरा द्वारा मुकदमें की विवेचना एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 सिद्धनाथ राय को निर्देशित किया गया । उ0नि0 सिद्धनाथ राय तथा उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये अभियुक्त राजा मिश्रा उर्फ मारकंडे पुत्र गिरजा शंकर निवासी ग्राम पोखरी मजरा कोबरा थाना रैपुरा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का 01 समरसेबल बरामद किया गया । चोरी के माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7