Live India24x7

रनिया में 11 दिवसीय महायज्ञ का आगाज पंचमुखी हनुमान मंदिर से 1100 महिलाओं ने निकाली कलशयात्रा

रनिया कानपुर देहात। रनिया कस्बे में मालवर मार्ग स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में 11 दिवसीय महायज्ञ का 1100 महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर महायज्ञ का आगाज कर दिया बुधवार को महायज्ञ के प्रथम दिन मालवर मार्ग स्तिथ पंचमुखी हनुमान मंदिर से 1100 कलश से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ कर नगर पंचायत रनिया में भ्रमण कर पुनः महायज्ञ शाला में समाप्त हुई हजारों की तादाद में कलश यात्रा में महिलाएं सम्मिलित रही जगह-जगह कलश यात्रा के दौरान महिलाओं को प्रसाद भी वितरण किया गया जय श्री राम के नारे के साथ डीजे के धुन में थिरकते नजर आए पुरुष और महिलाएं कलश यात्रा में काफी उत्साहित रही वही महायज्ञ का नेतृत्व कर रहे 1008 ज्ञानी दास त्यागी जी महाराज ने बताया कि जो महिलाएं व पुरुष इस कलश यात्रा में सम्मिलित हुए हैं उन्हें सौ तीर्थ से ज्यादा पुण्य मिलेगा परिवार में सुख समृद्धि प्राप्त होगी इस महायज्ञ कार्यक्रम में 108 शिवलिंग स्थापित किए गए हैं प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा मथुरा वृंदावन के सुप्रसिद्ध रास मंडली के द्वारा राम कथा वा रहस्य लीला आयोजित की जाएगी

liveindia24x7
Author: liveindia24x7