Live India24x7

थाना चैनपुर पुलिस द्वारा अंधेकत्ल का 5 दिन में किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

जिला ब्यरो विजेंद्र रोकडे खरगोन

 

पिता से आपसी रंजिश के चलते दारू के नशे में गलाघोट कर बर्बरता पूर्वक कि हत्या 

दिनांक 26.12..2023

खरगोन – पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री चन्द्रशेखर सोलंकी द्वारा ग्राम मानिकेरा में हत्या करने वाले अज्ञात आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिये गये थे ।

वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह यादव के निर्देशन में व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहरसिंह बारीया और अनुविभागीय अधिकारी भीकनगांव श्री राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी चैनपुर गणपत कनेल एवं थाना प्रभारी बिस्टान श्री अनिल कुमार बामनिया के नेतृत्व में पुलिस टीम चैनपुर (खरगोन) ने हत्या करने वाले अज्ञात आरोपीयों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण : ,-

______________________

दिनांक 22.12.2023 को पुलिस थाना चैनपुर पर फरियादी शांतिलाल अलावे द्धारा सूचना दिया कि ग्राम मानिकेरा में उसके लड़के अजय अलावे उम्र 8 को कोई अज्ञात व्यक्ति गला दबाकर मार दिया है और झाड़ियों मे संपत के खेत के पास नाली में फेक दिया है 

उक्त घटनाक्रम के बाद थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक440/2023 धारा 302,201 भादवि का कायम कर जांच में लिया जाकर घटनास्थल के आसपास एफएसएल टीम व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ और डॉग स्क्वाड द्वारा तलाश पतारसी की गई, जहां घटना स्थल के पास अनुसंधान में उपयोगी वस्तु मिली जिन्हें जाँच हेतु भेजा गया ।

इन सबके के आधार पर तथा मुखविर की सूचना व परिजनों, रिश्तेदारो से चर्चा करते, ग्रामीणों से पुछताछ के आधार पर दो संदेहियों शेरू रावत व रमेश चौहान निवासी कुसुंबिया को थाना चैनपुर पुछताछ हेतु लाया गया ,

जिनसे विस्तृत पूछताछ पर शेरू रावत और रमेश चौहान ने मिलकर जान से मारने की नियत से अजय अलावे की तुवर/अरहर की काटी/पौधे से गला घोट कर हत्या करना एवं लाश को छुपाने की नीयत से झाड़ियों में नाली में छुपाना स्वीकार किया गया ।

आरोपी शेरू रावत द्वारा बताया गया कि दिनांक 21.12.23 को बिन बुलाए गोरेलाल के साथ उसके मामा रेवला के घर शादी/छाक आए थे उसकी ससुराल भी मानिकेरा में ही होने से तथा उसके साले शांतिलाल से पुरानी रंजिश होने से और उसकी औरत सायजु बाई भी बार बार साले शान्ति लाल के घर भाग आती थीं जिसके कारण बदला लेने के लिए साले की तलाश मे था किंतु वह नही मिला तब उसके लड़के अजय अलावे पर उसकी नजर पड़ी तभी उसको एक तरफ बुलाकर शराब लाने हेतु पैसे दिए गए, जब वह शराब के क्वाटर ले कर आया तो उसे शेरू और रमेश ने दोनो के बीच में बिठा लिया और शेरू रावत ने अजय को पकड़ कर जमीन पर उल्टा पटक दिया और उसके गले में तुवर/अरहर की काटी/ पौधे को उसको गले में लपेट कर गला दबाकर जब तक वह मर नही गया तब तक तुवर / अरहर के पौधे को गले में कसता रहा फिर रमेश चौहान ने भी एक हाथ से पत्थर उठा कर उसके सिर में पिछे तरफ मारा ,फिर रमेश ने दोनो हाथों से अजय को छुपाने की नियत से उठा लिया तब शेरू ने अपनी शाल मृतक अजय को ढकते हुए उसके दोनो चप्पल उठा कर संपत के खेत के पास झाड़ियों में नाली के में छुपा दिया, फिर दोनो वापस शादी/छाक वाले घर आकर शामिल हो गए थे

गिरफ्तार आरोपियो के नाम :

1 शेरू पिता वेरंगिया रावत बारेला उम्र 40 वर्ष निवासी कुसुंबिया थाना चैनपुर खरगोन

2 रमेश पिता किरता चौहान बारेला उम्र 42 वर्ष निवासी कुसुंबिया थाना चैनपुर खरगोन

उपरोक्त सराहनीय कार्यावाही में विषेश योगदान देने वाले पुलिस कर्म./अधि.का नाम : अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भीकनगाँव राकेश आर्य, एफएसएल वैज्ञानिक श्री सुनिल मकवाना, थाना प्रभारी चैनपुर गणपत कनेल , थाना प्रभारी बिस्टान अनिल कुमार बमनिया , उनि.फिरदियुस टोप्पो , सऊनि रमेश पंवार, शकील खान, अशोक पटेल प्रआर मांगीलाल आर शशांक, राहुल अनिल, आसिफ, मानसिंह,राजू मेहता, तुलसीराम, थाना बिस्टान से मनीष सोलंकी, राहुल आठपाटकर का सराहनीय योगदान रहा है ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7