Live India24x7

अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की नगर में निकली यात्रा

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

चिराखान अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर यहां भी तैयारी जोरों पर चल रही है।प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर समेत पूरे अंचल में धार्मिक उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत पवित्र रामललाधाम अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की पूजाकर नगर में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा शाम को हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात बेन्ड बाजे व आतिशबाजी के से साथ संतोषी माता मंदिर प्रांगण से शुरू हुई जो बस स्टैंड से होकर तेजाजी चौक,अंबा माताजी मंदिर एवं नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री राम मन्दिर पहुंची।यात्रा पर ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा की गई। कलशयात्रा में सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए ।कलश यात्रा मे महिलाएं एवं बालिकाए ढोल-ताशे पर गरबा नृत्य करती हुई चल रही थी। कलश यात्रा का नगर में कई जगह पूजन कर स्वागत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलांए व पुरुष शामिल थे। समिति के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल एवं सचिव खेमचंद जायसवाल ने बताया की राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होना हमारी संस्कृति व देश के लिए बड़ा महत्वपूर्ण दिन है।उस दिन पूरे गांव में गांववासियों द्वारा उत्साह के साथ में दिवाली से भी ज्यादा वातावरण का निर्माण करेंगे। इसके लिए हिंदू संगठन के पदाधिकारी द्वारा बैठक आयोजित की गई है। जिसमें सभी राम भक्त पूरे जोर-शोर से लगेंगे यह एक सामाजिक कार्यक्रम है इसका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है परंतु समाज के अंदर जागृति उत्साह एवं उस उत्साह में हम सबकी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे एवं इस आयोजन को भव्य बनाएंगे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7