Live India24x7

अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही जारी 02.60 लाख रुपए की अवैध मदिरा जप्त, 04 आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ विजेंद्र रोकड़े

खरगोन कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में कसरावद वृत द्वारा आज 16 जनवरी को सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बसंत भीटे के नेतृत्व में अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में आबकारी दल ने वृत कसरावद के ग्राम साडली, सारकूर, तथा बलखड़ में दबिश देकर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबध्द कर, 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आबकारी दल ने इन स्थानों से 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की है तथा 2500 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया है। जप्त महुआ लहान का सेम्पल लेकर, शेष लहान नष्ट किया गया। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 60 हजार रुपए है। इस कार्यवाही में आबकारी आरक्षक शिवनारायण कटारे, संतोष वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7