धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार 17 जनवरी 2024- अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। इसी तारतम्य में मेरा गांव मेरी अयोध्या अभियान अंतर्गत जिले में प्रभात फेरियों का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रभात फेरियों के माध्यम से 22 तारीख को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठनों, मंदिर समिति, प्रस्फुटन समिति, के सहयोग से जिले में कलश यात्रा, मंदिर प्रांगण सुंदर काण्ड, रामायण पाठ एवं प्रभात फेरी का आयोजन कर 22 तारीख को होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के विषय में जानकरियां प्रदान की जा रही है। जन अभियान परिषद एवं उससे जुड़ी हुई नवांकुर संस्थाओं के माध्यम से इस अभियान का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। साथ ही मंदिरों में सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है।