Live India24x7

Search
Close this search box.

थाना भालूमाड़ा में बढ़ता अपराधों का ग्राफ, युवा कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन अपराध के चंगुल में फंसा क्षेत्र का युवा वर्ग

लाइव इंडिया अनूपपुर

कोतमा। भालूमाड़ा थाना में पदस्थ वर्तमान थाना प्रभारी के अपने क्षेत्र में निरंकुशता के किस्से आम हो चले है। थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधों में अंकुश ना लगा पाना प्रभारी की काबिलियत पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। शनिवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत युवा कांग्रेस के महामंत्री मानवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे आपराधिक कृत्य जिसमें चोरी, कोयला चोरी, कबाड़ चोरी अवैध शराब बिक्री व तस्करी, गांजा, जुआ सट्टा, अवैध रेता चोरी, जैसे समस्त अपराधों पर अंकुश लगने के लिए ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।

भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में बढ़ रहा अपराधों का ग्राफ

भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधों में दिन प्रतिदिन में वृद्धि दिखाई दे रही है। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में चोरी, कोयला चोरी, कबाड़ चोरी अवैध शराब बिक्री व तस्करी, गांजा, जुआ सट्टा, अवैध रेता चोरी, करने वाले अपराधियों एवं माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहें हैं तथा अपराधी व माफिया खुलेआम कहते नजर आते है कि पुलिस का महीना बांध दिया गया है पुलिस हमारा कुछ नही कर सकती है। ऐसे में थाना क्षेत्र में रहने वाले आमजन, व्यापारीजन व अन्य सम्मानितजन अपने आप कैसे सुरक्षित महसूस कर सकते हैं। थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा महामंत्री मानवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा है।

युवा कांग्रेस ने विभिन्न बिंदुओं में की कार्यवाही की मांग

युवा कांग्रेस द्वारा सौपे गए ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में आये दिन लोगों के घरों में चोरी एवं बाइक चोरी की वारदात लगातार सामने आ रही है, चोर खुलेआम बाइक चोरी को अंजाम दे रहें हैं और पुलिस चुप्पी साधे तमाशा देख रही है, उक्त समस्त चोरियों का खुलासा कर अपधराधियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है इसके साथ ही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयले की खदानो से कोयला व कबाड़ चोरी पर अंकुश लगाने थाना क्षेत्र में गली-गली शराब की पैकारी बिक्री तथा गांजा बिक्री पर रोक लगाकर शराब व गांजा माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

रेत, जुआ- सट्टा पर आकर्षित हुआ युवा कांग्रेस, पुलिस पर लगा संरक्षण देने का आरोप

भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में जुआरिओं व सटोरियों द्वारा खुलेआम जगह-जगह जुआ व सट्टा खिलाया जाता है, और आमजन व जनप्रतिनिधियों के विरोध करने पर सटोरियों द्वारा कहा जाता है कि हमने थाना सेट किया हुआ है वही किस्सा रेत माफियाओं के भी है भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध रेत चोरी तेजी से बढ़ रही है, जिसे कई समाचार पत्रों ने लगातार नाम सहित उजागर भी किया है परन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई, जिससे यह साफ पता चलता है कि उक्त अवैध रेत चोरी पुलिस के सह पर की जा रही है, जिससे रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहें है और रेत माफिया व उनके लोग खुलेआम आमजन से गुण्डागर्दी व दादागीरी करते दिखाई देते हैं। जिन पर कार्यवाही नहीं हो पाती हैं युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे अपराधों को पुलिस के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है, वही जापान शॉप कर जल्दी से जल्द अपराधों पर अंकुश लगाए जाने और कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह , एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रफी अहमद , संजय सिंह , पंकज पांडे, चरकू मिश्रा , युवा कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष आशीष सिंह अरविंद मिश्रा , प्रिंस सिंह , संदीप यादव, सैम खान , राजा केवट, सनी केवट ,लक्ष्मण जी , पार्षद चैनू आदि मौजूद थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7