धार, ब्यूरो सुनील विश्वकर्मा
बदनावर।इंद्रावल नगर को बड़ी ख़ूबसूरती के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत नगर को इलेक्ट्रिक सीरीज़ से सभी सात मंदिर सजाए गए है नगर में भी प्रवेश द्वार भी लगाया गया है भगवा ध्वज से ही भगवा मैं हो गया है मानो अयोध्या नगरी में होने वाले उत्सव का ग्रामीण जनों को वर्षों से इंतज़ार था नगर में 21 जनवरी को दीप उत्सव मनाया जाएगा और 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का प्रतीक चिन्ह लगाकर शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें बैंडबाजे के साथ ग्रामीण जन शामिल होंगे उपरोक्त जानकारी हिन्दू जागरण मंच समिति इंद्रावल मांगीलाल पटेल, कन्हैया लाल शर्मा, राजा राम चौधरी, मदन चौधरी, केशुराम चौधरी, राधेश्याम पटेल, नन्द लाल धाकड़, नंदराम धाकड़, कन्हैया लाल प्रजापत, भेरुलाल प्रजापत, परमानंद धाकड़, नारायण धाकड़, बाबूलाल पटेल , रामेश्वर पाटीदार, समरथ पटेल , परमानंद सोनी, कन्हैया लाल धाकड़, गोपाल धाकड़, अम्बाराम भगत, दिनेश डामर, मोहन डामर, हरीराम डामर, अम्बाराम देवदा, रामलाल मेंडा, अम्बाराम मेंडा, रतन लाल डामर, बानेश्वर डावर, कैलाश चौहान, राधेश्याम मालवी, नंदराम भूरिया, रमेश भूरिया,
भेरुलाल पगी एवं सभी कार्यकर्ता शामिल हैं

Author: liveindia24x7



