Live India24x7

हरिओम गौशाला से प्रारंभ कलश यात्रा निकाली गई

जिला ब्यरो विजेंद्र रोकडे खरगोन 

खरगोन – झिरन्या मे 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी के विग्रह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकल गई कलश यात्रा में ग्राम के समस्त हिंदू समाजों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया उक्त यात्रा में यात्रा में भगवान श्री रामचंद्र जी एवं लक्ष्मण जी एवं माता सीता के रूप में नन्हे नन्हे बालों को को सजाकर बैठाया गया था ग्राम के व्यापारी बंधुओ को ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिन्होंने खूब फूल बरसाए यात्रा के दौरान नन्हे नन्हे बालिकाएं अपने सिर पर कलश रख कर चल रही थी जो आकर्षण का केंद्र बनी रही यात्राहरिओम गौशाला से प्रारंभ होकर बंजारा मोहल्ला गुरुद्वारा चौक तिल्ली खला हनुमान मंदिर भवकेश्वर संजय नगर बस स्टैंड न्यू बस स्टैंड लिंबोली माता मंदिर होते हुए राम मंदिर पहुंची जहां पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया भगवान श्री रामचंद्र जी की आरती एवं पूजन किया गया तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज