Live India24x7

गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले संविधान निर्माता की मूर्ति को नगर पंचायत किया विस्थापित

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट- उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के राजापुर नगर पंचायत के सोतीपुरव के प्रवेश द्वार में लगी बाबा साहब डॉ़ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति nhi तथा नगर पंचायत के लोगों ने 25 जनवरी को दिन 11बजे अनादर पूर्वक उतार कर कचरे की गाड़ी में ले गए। लोगों द्वारा जनकारी मिलते ही बीएसपी मंडल प्रभारी एड कौशलेंद कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष एड शिव बाबू वर्मा, नगर अध्यक्ष राजेश रैकवार, श्यामलाल रैकवार,, मीरा भारती सदस्य जिला पंचायत, मोहित पटेल, धर्मेंद्र भास्कर,, बसंतलाल, भाग्यचंद्र सोनकर, मोनू सोनकर, देवगुलाम वर्मा, बीरेंद्र कुमार पांडेय, अमर सोनकर सैकड़ों बहुजन समाज पार्टी (बसपा)और आभास महासंघ और सरदार सेना के पदाधिकारियों ने खासी नाराजगी जताई है लोगों ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को छतिग्रस्त किया गया है जिससे गुस्सा एबेडकरवादियों के गुस्से को देखते हुए प्रभावित नगर पंचायत में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई थी और तब तक पुलिस बल की तैनाती के निर्देश अधिकारियों की ओर से दिए गए थे जब तक लोगों का गुस्सा शांत ना हो जाए कार्यकर्त्ताओं की भीड़ जुटने लगी मौके पर पहंचे बसपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बीएसपी का प्रदर्शन देख पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने देर शाम तक प्रतिमा को पुनः स्थापित कर भीड़ का गुस्सा सांत कराया बसपा जिलाध्यक्ष ऐडवोकेट शिवबाबू वर्मा और जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती ने बताया कि 11 बजे दिन को नगर पंचायत चेयर मैन की लिफ्ट को लेकर कुछ लोग आए और गांव के बाहर मुख्य सड़क मार्ग किनारे प्रवेश द्वार पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की लगी प्रतिमा को अनादर पूर्वक उतार कर कचरे की गाड़ी में डालकर फेंक दिया । पड़ोसियों ने घटना की जानकारी क्षेत्र सहित जिला के नेताओं को दी, तो कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया कुछ ही समय में क्षेत्रीय कार्यकर्ता घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तथा नगर पंचायत चेयर मैन ने आक्रोशित कार्यकर्ताओं को बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित कराते हुए भीड़ को नियंत्रित कर शांत किया गया बीएसपी जिलाध्यक्ष ने मूर्ति को अनादर पूर्वक उतार कर कचरे में ले जाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की मांग की है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7