Live India24x7

Search
Close this search box.

सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने पर श्री कौशल का सम्मान

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार 29 जनवरी 2024

लोकतंत्र के उत्सव, ‘‘भारत पर्व‘‘ के अवसर पर स्थानीय पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस की संध्या पर आयोजित भारत पर्व के कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय श्रीमती नीना वर्मा विधायक धार, श्री कालुसिंह ठाकुर विधायक धरमपुरी, श्री प्रियंक मिश्रा कलेक्टर जिला धार, श्री मनोज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक धार ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में कार्यालय कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग धार के श्री जी.डी. कौशल मानचित्रकार को सी.एम. हैल्प लाईन के निराकरण में सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। श्री कौशल  को कार्यपालन यंत्री श्री सोहन सिंह झणिया, अनुविभागीय अधिकारी अतुल कोठारी, मितेष सिंगौड, राजेश परमार, अजय नागियाा, विरेन्‍द्र खाण्डे, आनन्द कुमार बोरासी, राजकुमार चौहान, कमलेश पाटीदार, नरेन्‍द्र दांदक, गौरव घोड़ेकर, आशीष गिरवाल, जितेन्द्र नैगी, माधुरी पंवार, रूपाली सिंगौड़, दिलीप पोटे, संजय व्यास, संजय जायसवाल, लोकेश शर्मा, लोकेश जाजमिया सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारियों ने शुभकामनाऐं

liveindia24x7
Author: liveindia24x7