Live India24x7

Search
Close this search box.

कॉलेज चलों अभियान के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी दी

 धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा       

धार, 29 जनवरी 2024/ प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार 11 दिसंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक कॉलेज चलो अभियान का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय धार के प्रोफेसर द्वारा शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के 12 वी कक्षा के छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति 2020 की जानकारी दी जा रही है। इसके अंतर्गत छात्र और छात्राओं को मेजर, माइनर, ओपन इलेक्टिव, वोकेशनल विषय एवं फील्ड प्रोजेक्ट की जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी को एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट के बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश शासन के द्वारा दी जा रही विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों जैसे की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, मेधावी विद्यार्थी योजना, मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना, गांव की बेटी योजना, सेंटर सेक्टर की स्कॉलरशिप आदि की जानकारी भी महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा प्रदान की गई। इसकी अतिरिक्त शासकीय कन्या महाविद्यालय धार में उपलब्ध विभिन्न प्रकार की सुविधाओं खेलकूद गतिविधियों और पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाएं एवं एसटी, एससी की छात्राओं को प्रदान की जाने वाली स्टेशनरी आदि की जानकारी प्रदान की गई। 11 दिसंबर 2023 से प्रारंभ हुए इस कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत शासकीय आनंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धार क्रमांक 1, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धार क्रमांक 2, मसीही हायर सेकेंडरी स्कूल धार, शासकीय भोज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धार, सरस्वती ज्ञान मंदिर धार, सेंट टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल धार, सिटी इंटरनेशनल स्कूल धार, कैंब्रिज अकैडमी धार, पाटीदार हायर सेकेंडरी स्कूल धार, एमिनेंट पब्लिक स्कूल धार, शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धार, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल धार, सेंट जॉर्ज हायर सेकेंडरी स्कूल धार, सरदार पटेल इंटरनेशनल स्कूल धार, सी के चंदेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धार, सरस्वती शिशु मंदिर धार, टैलेंट पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल धार, भोज विद्यापीठ धार, मॉडल पब्लिक स्कूल धार, केंद्रीय विद्यालय धार, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल धार, गौतम इंटरनेशनल स्कूल धार और कन्या शिक्षा परिसर धार का भ्रमण महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा किया गया। कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के डॉ कुसुम बौरासी, प्रो ज्योति बमनके, श्री विनोद ख़ाकरे, डॉ सुनीता मुजाल्दे, डॉ ममता पाटीदार, श्रीमती भारतीय सूर्यवंशी, प्रो अरुण सोनी, प्रो सुभाष कामदार, प्रो सचिन राठौर, डॉ रामेश्वर गुप्ता, श्री ओम प्रकाश कोठारी, प्रो गणेश लाल राठौड़, डॉ सवसिंह चौहान, डॉ प्रिया गोर, श्री धीरज शर्मा, प्रो सुषमा भुवनेंद्रन, डॉ विनती बौरासी, डॉ कोमल भाटिया, डॉ रेखा सावले, प्रो जयश्री कन्नौज, प्रो सुनीता चतुर्वेदी और डॉ सीमा परमार ने 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ नरेंद्र तिवारी के संचालन में यह कॉलेज चलो अभियान चलाया जा रहा है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7