Live India24x7

Search
Close this search box.

स्लग : ग्रामीण की सोच से बदली श्मशान घाट की तस्वीर, गांव के ग्रामीण ने करवाया बोरिंग,मोटर और पानी की टंकी का निर्माण,

पीथमपुर / ओद्योगिक नगरी पीथमपुर के खंडवा ग्राम पंचायत में स्थित श्मशान घाट को ग्रामीण योगेश चौधरी ने अपनी सकारात्मक सोच से ग्रामीणों के साथ मिलकर श्मशान की बदली दी सूरत,ग्राम खंडवा के स्वर्गीय भगवान लाल चौधरी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र कमल चौधरी के सुपोत्र योगेश चौधरी एवं मनोज पटेल,भुरालाला चौधरी,सुरेश कामदार,कान्हा पटेल,अर्जुन पटेल,हरी भायजान,गोलू चौधरी, आदि के द्वारा शमशान में बोरिंग करवाया ,बोरिंग मोटर डाली और पानी की टंकी का निर्माण करवा कर ग्राम खंडवा के आम जन को समर्पित किया,अब यहां लोगो को नहीं तरसन पड़ता हे पानी के लिए सालो से श्मशान घाट में पानी की टंकी नही थी और ना ही पीने का पानी न बोरिंग अंतिम संस्कार करने आने वाले रहवासियों ने कहा शमशान घाट में ना पीने का पानी था ना नहाने का पानी लेकिन अब योगेश चौधरी और ग्रामीणों के अथत प्रयास से श्मशान में पीने का पानी व बैठने की उत्तम व्यवस्था की है जिससे अब गांव वालों ने खुशी जताई, रहवासियों ने बताया अभी श्मशान में आसपास बाउंड्री और थोड़ा बहुत सुंदरीकरण और हो जाए प्रशासन की तरफ से तो और भी अच्छा होगा, खंडवा ग्राम पंचायत के ग्रामीण योगेश चौधरी की सकारात्मक सोच ने गांव के सर्व समाज के श्मशान की कायापलट कर दी.योगेश चौधरी 

 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7