Live India24x7

Search
Close this search box.

बजट पर कोई नयापन नहीं ना ही गरीबों का ख्याल,सिर्फ कॉर्पोरेट के लिए बनाया गया है बजट – कामरेड अमित

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट:1 फरवरी भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड एड अमित यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने गांवाें, किसानों और महिलाओं के लिए जो घोषणाएं कीं और उनका जीवन अच्छा बनाने के लिए सरकार कोई कोशिश नहीं कर रही है। जबकि गरीब का कल्याण ही देश का कल्याण है। लेकिन सरकार गरीबों के प्रति काफी अनदेखा कर लुभावना दे रहे हैं।सरकार ने 5 किलो अनाज यानी 141 रूपये की मदद देकर गरीबों से महंगाई के जरिए 250 रूपये महीना उनकी जेब से चुराया है। सचाई यह है कि भारत में गरीबी व भुखमरी बढ़ी हैं ।ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 117वें स्थान पर पहुंच गया है। नीति आयोग के जरिए सरकार भ्रामक आंकड़े देकर गरीबों का मजाक उड़ा रही है। भ्रष्टाचार में भी आठ पायदान ऊपर पहुंच गये। अस्सी करोड़ गरीबी रेखा के नीचे वाले तबके को राशनकार्ड धारकों में ही बनाए रखने का बजट है जो आम आवाम के हित में बिल्कुल नहीं है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7