Live India24x7

Search
Close this search box.

गेंहू उपार्जन हेतु किसान पंजीयन कार्य 5 फरवरी से एक मार्च तक जिले के 89 पंजीयन केन्द्रों होगा

 धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा     

धार, एक फरवरी 2024/ जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन हेतु किसान पंजीयन कार्य 5 फरवरी से एक मार्च तक जिले के विगत वर्ष की भाति 89 पंजीयन केन्द्रों पर किसान पंजीयन का कार्य प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक (समस्त कार्य दिवसों में) किया जायेगा। उक्त पंजीयन केन्द्रों के अतिरिक्त अधिकृत लोक सेवा केन्द्र, एमपी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर एवं सईबर कैफे एवं किसान अपने मोबाईल के माध्यम से भी पंजीयन कर सकेंगे। सिकमी बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल अधिकृत सहकारी समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी  इस संबंध में गुरूवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक धार के सभागृह में उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त 89 समितियों से संबंधित केन्द्र प्रभारी एवं कम्प्युटर ऑपरेटर उपस्थित रहें। पंजीयन से संबंधित प्रशिक्षण एनआईसी एवं खाद्य विभाग के तकनीकी प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग, क्षेत्रिय सहायक मार्कफेड, जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति विभाग एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के विपणन अधिकारी उपस्थित रहें।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7