बदनावर, महेन्द्र जायसवाल
बदनावर , सब्जी मण्डी में लहसुन की आवक बड़ने से भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई है यहाँ सब्जी मंडी में नई लहसुन की आवाक लगतार बड़ने से लहसुन की भाव में भारी गिरावट आई है भाव में गिरावट का कारण अधिक नमी और गीला माल किसानों द्वारा अधिक भाव की आशा में लाया जा रहा है जिसके कारण उनको नुक़सान उठाना पड़ सकता है लहसुन की आवाक अधिक होने से 4 हजार से 5 हजार रु. तक की भारी गिरावट आई है जिससे किसानो की चिंता बड़ गई हैं कयोंकि किसानों की अब लहसुन की फसल की लागत काफ़ी बड़ गई हैं और मजदूरी भी पहले से डबल देनी पड़ रही है और किसान पीछले कई सालों से लहसुन के उचित दाम नहीं मिलने से किसानों के ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ गया है किसानों को इस साल कूछ उमीदें थी की अब हमारा कर्ज कम हो जाएगा पर जिस तरह से लहसुन के भाव में अचानक इतनी गिरावट आई है जिससे किसानों की चिंता बड़ गई हैं