लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला कार्य समिति की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव शंकर यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए बावा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह पटेल ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ है हम अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बल पर जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे और *जिला अध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव* ने कार्यकर्ताओं को आवाहन करते हुए कहा कि देश बहुत ही विषम परिस्थितियों के दौर से गुजर रहा है महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार पुलिसिया उत्पीड़न तथा भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से पूरा देश बेहाल है। *पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज यादव ने कहा कि सपा कार्यकर्ता समाजवादी सरकार में किसानों मजदूरों नौजवानों बेरोजगारों एवं गरीबों के हित में जितने भी विकास कार्य हुए थे उसे जनता के बीच में लेकर जाएं और अपने बूथों को मजबूत करने का काम करें इस जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमें अपने बूथो को जीतना होगा जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र यादव* ने कहा कि हमें अपने सभी गिले शिकवे भूलकर कर सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर 2024 की इस लड़ाई को लड़ना होगा। भाजपा सरकार में महंगाई की मार से आम आदमी कराह रहा है जिला उपाध्यक्ष उमाकांत यादव* ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं नेता अपने-अपने क्षेत्र में न्याय पंचायत स्तर से लेकर बूथ स्तर तक जन चौपाल लगाकर समाजवादी सरकार में किए गए कार्यों की उपलब्धियां को जनता के बीच में लेकर जा रहे हैं और सबसे सहयोग लेकर इस जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम कर रहे हैं कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सत्यनारायण पटेल ने किया बैठक में जिला अध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव,महासचिव सत्यनारायण पटेल, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र यादव, जगदीश प्रसाद यादव, सीताराम कश्यप, सीताराम गुप्ता, उमाकांत यादव, सूरज पटेल, निर्भय सिंह पटेल, मानसिंह पटेल, अनुज यादव, मो गुलाब खां, लवलेश यादव,रमेश चंद्र कुशवाहा, रामकिशोर कुरील, महिला सभा जिला अध्यक्ष रमा यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Author: liveindia24x7



