जिला ब्यूरो चीफ जगदंबा पाठक कटनी
कृषि विभाग ढीमर खेड़ा द्वारा आज पौनिया पडरभटा भड़ाना महगवां मैं ग्राम के सभी किसानों के सामने खेत में ड्रोन में पानी भरकर पूरे खेत में घूमाकर पानी का छिड़काव कर दिखाया गया कि ड्रोन द्वाराहजारों एकड़ में कम समय में दवा का छिड़काव किसानों द्वारा किया जा सकता है और कीटनाशकों से छुटकारा पाया जा सकता है ड्रोन के साथ आए कृषि विभाग से विकास पाटीदार द्वारा बताया गया कि यह ड्रोन शासन की ओर से किसानों के समक्ष प्रदर्शन हेतु भेजा गया है ताकि किसान इसका लाभ ले सकें ड्रोन प्रदर्शन में देखने के लिए क्षेत्र के सभी किसान एकत्रित हुए