Live India24x7

समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन हेतु किसान भाई 01 मार्च तक करा सकते हैं पंजीयन

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ हुकुम टीकम

रायसेन  रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जित करने के लिए किसानों की सुविधा के लिए निर्धारित पंजीयन प्रक्रिया अनुसार 05 फरवरी से पंजीयन प्रारंभ हो गए हैं। जिले में गेहूॅ उपार्जन हेतु पंजीयन के लिए 119 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। जिले के किसान भाई 01 मार्च तक शासकीय कार्य दिवसों में निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर जाकर पंजीयन करा सकते हैं। विगत रबी एवं खरीफ की भांति इस वर्ष भी किसान पंजीयन को भू-अभिलेख के डाटाबेस आधारित किया गया है। वन पट्टाधारी एवं सिकमी किसानों के पंजीयन सुविधा केवल समिति स्तर पर है।  

किसान भाई तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, ग्राम पंचायत कार्यालय और जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र, एमपी किसान एप पर किसान पंजीयन 05 फरवरी से 01 मार्च 2024 तक निःशुल्क पंजीयन कर सकते हैं। इनके अतिरिक्त एमपी ऑनलाईन, सीएससी, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे पर अधिकतम 50 रू भगतान कर पंजीयन करा सकते हैं जिले में रबि उपार्जन वर्ष 2024-25 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन हेतु पंजीयन के लिए किसान भाईयों को भूमि संबधी दस्तावेज एवं किसान के आधार से लिंक बैंक खाते, मोबाईल नंबर एवं आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगें। सिकमी, बटाईदार, कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन संस्था स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी। इस संबंध में शत-प्रतिशत किसानों का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा। पंजीयन व्यवस्था में बेहतर सेवा प्राप्त करने के लिए यह जरूरी होगा कि किसान भाई अपने आधार नंबर से बैंक खाता और मोबाईल नंबर को लिंक कराकर उसे अपडेट रखें।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज