लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट :पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने के लिये अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेन्द्र चन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन में उ0नि0 अरविंद कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा ग्राम गड़रियन पुरवा मजरा देवरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट से ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये अभियुक्त 1. शिवचरण शुक्ला पुत्र मुन्ना लाल शुक्ला निवासी ग्राम लौरी लोखरी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट 2. धीरेंद्र त्रिपाठी पुत्र उमेश कुमार त्रिपाठी 3. भूमि दत्त त्रिपाठी पुत्र शंकर दयाल त्रिपाठी निवासीगण ग्राम नेवरा थाना मऊ जनपद चित्रकूट 4. उमाकांत त्रिपाठी पुत्र श्रीनिवास 5. देवकीनंदन राजपूत पुत्र राम सुमित्र निवासीगण ग्राम हन्ना विनैका थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 11500/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामातलाशी से 9000/- रुपये (कुल रुपया 20500/-) व 05 अदद मोटरसाइकिलें बरामद की गयी । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रैपुरा में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बरामदशुदा मोटरसाइकिलों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।