Live India24x7

Search
Close this search box.

सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर का शुभारंभ शासकीय महाविद्यालय द्वारा किया गया

बदनावर महेंद्र जायसवाल

बदनावर  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर का आयोजन 7 फरवरी से 13 फरवरी तक ग्राम संदला में किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ, मीनाक्षी टेलर ने हरी झंडी दिखाकर स्वयंसेवकों के दल को डॉ. अमित पाटीदार कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व में रवाना किया। स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम प्राथमिक स्कूल संदला एवं पंचायत परिसर संदला की साफ सफाई की। डॉ. मीनाक्षी टेलर प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बदनावर की अध्यक्षता में उद्घाटन में सत्र प्रारंभ किया गया। उद्घाटन सत्र के अवसर पर युवाओं के प्रणेता स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। अध्यक्षीय संबोधन में आपने स्वयंसेवकों को एनएसएस के उद्देश्यों से परिचित कराया और कहा कि इन 7 दिनों में आप यहां रहकर जो कुछ भी सीखेंगे वह आजीवन स्मरणीय रहेगा। यहां रहकर आप अपने व्यक्तित्व का विकास कर भविष्य में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए तैयार रहेंगे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. डी एस राठौर ने स्वयंसेवकों से कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज की समस्याओं को खोज कर उसके समाधान के लिए समाज को जागरूक करने का एक प्रयास है मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रोफेसर अनिल मदावत ने कहा कि हमें इन 7 दिनों में जागरूकता की लो को जलाना है जिससे समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया जा सके उद्घाटन सत्र में विशेष अतिथि के रूप में लोकेश जी गुर्जर सरपंच ग्राम संदला के साथ महाविद्यालय के डॉ. चेतना ठाकुर, श्री नरेंद्र डोडिया , डॉ शिखा द्विवेदी, श्रीमती मीनाक्षी गुजराती, श्रीमती जयमाला डावर आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार कमलेश मेड़ा ने माना।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7