Live India24x7

राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के विभिन्न सेनाओ के  अधिकारियों द्वारा  विकासखंड नालछा की आंगनवाड़ी केन्द्दों का भ्रमण किया

   धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा 

धार 8 फरवरी 2024/  महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के विभिन्न सेनाओ के ब्रिगेडियर, संयुक्त सचिव तथा समक्ष स्तर के लगभग 16 वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गुरुवार को धार जिले के विकासखंड नालछा के आंगनवाड़ी केन्द्दों का भ्रमण किया गया। दल के सदस्यों द्वारा बच्चों से एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका से योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की बच्चों से बात करके दल के सदस्यों द्वारा प्रसन्नता व्यक्ति की गई एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के प्रति आभार व्यक्ति किया कि आप ही सही रूप में भारत के भविष्य का निर्माण कर रही है। भ्रमण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के द्वारा सभी सदस्यों को परंपरागत तिलक एवं पुष्प विहार से स्वागत किया गया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7