लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र चौहान
बड़वानी में धूम धाम से मनेगा मां नर्मदा जन्म उत्सव! 14 से 16 फरवरी तक होगे विभीन्न आयोजन, मां नर्मदा जन्म उत्सव तीन दिन तक मनाया जायेगा! 14 से 16 फरवरी तक श्री शिवपुराण कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक होगी! मां नर्मदा प्रकटउत्सव 16 फरवरी को प्रात 10बजे विशाल चुनरी यात्रा निकाली जायेगी व दोपहर में विशाल भंडारे का आयोजन होगा! व्ही आज उत्तम स्वामीजी ने बड़वानी राजघाट में मां नर्मदा जन्म उत्सव स्थल पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए 5फीट की अगरबती जलाई! नर्मदा शिव पुराण चालू होगी इस दौरान श्री 108 राम दास त्यागी जी राम बाबा, विधायक राजन मंडलोई, अजय सिंह ठाकुर, सुनिल यादव, बलराम यादव, संजय पुरोहित आदि मौजूद थे श्री 108 राम दास त्यागी जी राम बाबा