Live India24x7

Search
Close this search box.

राजपुर फर्नीचर शोरूम में लगी आग 70 लाख का सामान जल कर खाक

जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात राजपुर कस्बे के बैलाही बाजार स्थित एक फर्नीचर शोरूम में शुक्रवार देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से बगल में स्थित इलैक्ट्रॉनिक दुकान व फर्नीचर शोरूम के गोदाम को चपेट में ले लिया आग की विकराल लपटों को उठता देख आसपास के दुकानदारों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी देखते ही देखते बेकाबू हुई आग की लपटों ने इलैक्ट्रॉनिक दुकान व फर्नीचर शोरूम के अलावा फर्नीचर गोदाम में रखे लाखों के सामान को जलाकर खाक कर दिया। दमकल विभाग की दो गाडिया आग बुझाने के लिए सुबह 5 बजे तक मशक्कत करती रही। हालांकि दमकल वाहनों में पानी समाप्त होने के चलते दमकल टीम आग बुझाने में नाकाम रही। आग की ऊंचाई पर उठती लपटों को देखकर आसपास के दुकानदार भयभीत रहे। ‌पुलिस कर्मियों ने दुकानदारों की मदद से सुबह 7 बजे आग पर काबू पाया इस दौरान लगभग 70 लाख का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस आगजनी की घटना की पडताल में जुटी है इधर आगजनी से बर्बाद हुए दो सगे भाइयों आग में राख हुये सामान को देखकर बिलखते रहे राजपुर कस्बा निवासी आफताब खां उर्फ लल्लू की बैलाही बाजार में स्टार इलैक्ट्रिक की दुकान है। दुकान के बगल में आफताब के भाई आसिफ खां का फर्नीचर का शोरुम और गोदाम है। शुक्रवार रात 1 बजे इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने फर्नीचर शोरूम और गोदाम को चपेट में ले लिया। आसपास के दुकानदारों ने सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर सिकन्दरा से दमकल की गाड़ी मौके पर आईं आग बुझाने का प्रयास किया हालांकि दुकान के दोनों शटर में तालाबंदी होने पर आग नहीं बुझ सकी। वहीं दूसरी ओर दमकल गाड़ी का पानी खत्म हो गया उसके बाद माती से दमकल टीम पहुची। दोनों गाडियों का पानी खत्म होने पर भी आग पर काबू नहीं हो सका । उसके बाद सूचना पर पहुचे मुख्य अग्नि समन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने सिकन्दरा फायर स्टेशन से दमकल की दो छोटे वाहन बुलाकर पानी की टंकी से पानी भरवाकर आग बुझाने का कार्य किया। दमकल टीम के वाहन कई बार सिकन्दरा और राजपुर के जल निगम की टंकियों से पानी लाई सुबह 7 बजे आग पर काबू पाया जा सका सुबह 7 बजे दुकानदारों ने जेसीबी से शटर तोड़कर आग पर काबू पाया दुकानदार आफताब व आसिफ खां ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में रखे इनवर्टर, बैट्री, गीजर, होम थ्रेटर, एलईडी टीवी, प्रेस, इंड्रक्सन चूल्हे व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के अलावा फर्नीचर शोरूम में सोफा, बैड, गददे, अलमारी, ड्रेसिंग टेवल, कुर्सी, अलमारी, सिलाई मशीन, समेत अन्य फर्नीचर का सामान जलकर खाक हो गया। दुकानदार आफताब खां ने बताया कि करीब 70 लाख का सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। राजपुर के प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि आग लगने की जांच की जा रही है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7