धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार, मांडू धार ज़िले का एवं मध्य प्रदेश का प्रमुख पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थल है जिसका इतिहास बहुत पुराना है मांडू ऐतिहासिक दृष्टि से और पर्यटकों की पहली पसंद है मांडू उत्सव को लेकर प्रशासनिक तौर से तैयारियां की जा रही है मांडू उत्सव फ़रवरी के लास्ट सप्ताह में होने की पूरी पूरी उम्मीद है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग के एमडी की बातचीत प्लानर से हुई है इस विषय को लेकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव और कलेक्टर प्रियंका मिश्रा से आपस में मांडू उत्सव को लेकर चर्चा हुई है और पर्यटन विभाग के एमडी ने सारी रूपरेखा कार्यक्रम की बनायी है और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मालवा रिसोर्ट में मीटिंग लेकर मांडू उत्सव की तैयारियों को और समस्त बिन्दुओं पर चर्चा हुई है मांडू विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल है और प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष मांडू उत्सव होने की पूरी पूरी संभावनाएं हैं प्रशासन इसमें सक्रिय है और मांडू अपने आप में एक ख़ूबसूरत और दिल जीत लेने वाला नगर है यहाँ की ख़ूबसूरती जितनी बार देखी जाए उतनी कम है मांडू उत्सव एक दिन से लगाकर तीन दिन चल सकता है इसकी पूरी पूरी संभावनाएं लग रही है इसको देखने के लिए विदेशी पर्यटकों भी आते है मांडू देखने वालों में देश भर के नागरिक बारह महा इनका क्रम बना रहता है